चेहरे को जलायेंगे नहीं बल्कि खूबसूरती को बढ़ायेंगे ये एसिड

Rate this post

एसिड का नाम सुनते ही डर लगने लगाता है, क्‍योंकि यह बहुत ही खतरनाक चीज़ है, इसलिए त्‍वचा पर इसके प्रयोग के बारे में तो कोई कल्‍पना में  भी नहीं सोंच सकता, लेकिन इस स्‍लाइडशो में हम आपको ऐसे एसिड के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे त्‍वचा में निखार आयेगा।

1हाईऐल्युरोनिक एसिड (Hyaluronic acid)

त्‍वचा में नमी बनाए रखने के लिए अब हाईऐल्युरोनिक एसिड युक्‍त सीरम का प्रयोग कर सकते हैं।  अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो हाईऐल्युरोनिक एसिड आपके बहुत काम का है  क्‍योंकि यह प्राकृतिक रूप से आपकी त्‍वचा को  नम रखता है, यह एसिड मानव शरीर में भी पाया जाता है। 40 की उम्र तक शरीर में त्‍वचा और जोड़ों का 50 प्रतिशत हाईऐल्युरोनिक  एसिड मानो खत्म सा हो जाता है।  ऐसे में हाईऐल्युरोनिक एसिड इंग्रीडिएंट्स वाले प्रोडक्ट त्‍वचा की नमी बढ़ाकर एजिंग की समस्‍या को कफी हद तक  कम कर सकते हैं

hyaluronic-acid

2अल्फा-हाइड्रॉक्सी एसिड (Alpha-Hydroxy Acid)

यह ताज़े फलों से निकाला गया एसिड है जो त्वचा में Natural गोरापन और निखार लाता है।  अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड मृत त्वचा को  निकालने में बहुत उपयोगी है।  इसे क्रीम और शहद के साथ मिलाकर आप चेहरे के लिए एक बहुत अच्छा सा फ्रूट पैक भी बना सकती हैं। मधु,, नीबू का रस और दही के पेस्ट का उपयोग त्वचा को साफ करने वाले पैक के रूप में किया जा ता है यह बहुत ही आसन तरीके से बैक्टीरिया को दूर भागता है

इसके अलावा भी शहद को गेहूं का आटा, जई का आटा या बादाम के पेस्ट में मिलाकर इसका उपयोग मृत त्वचा को निकालने के लिए बहुत उपयोगी मन जाता है Towels को गर्म पानी में डुबोकर उससे  चेहरा साफ करें इससे त्वचा में रक्त प्रवाह बेहतर होता है और चेहरे की चमक में भी निखार आता है |  चेहरे पर महीन रेखाएं कम करने से लेकर ये झुर्रियां हटाने, एजिंग, मुहांसों के दाग कम करने और टैन स्किन को ठीक करने में ये बेहद फायदेमंद हैं।

alpha hydroxy acid

3फेरुलिक (Ferulic Acid)

यह एसिड एंटीऑक्सीडेट होता है , जो फ्री रेडिक्लस से लड़ने बहुत में मदद करते है।  जिससे त्वचा में कसाव बना रहता है।  और ये बढ़ती उम्र में होने वाली सारी समस्याएं और सूजन से छुटकारा दिलाता है।  फेरुलिक एसिड आटे के चोकर और कुछ खास पेड़-पौधों में ही पाए जाते है ये एसिड कोलाजन बनाने में मदद करते हैं  जो स्किन की उम्र को  बढ़ने से रोकता है।

Ferulic

4सैलिसिलिक एसिड (Salicylic acid)

सैलिसिलिक एसिड को बीटा हाइड्रॉक्सी एसिड (beta hydroxy acid) या बीएचए (BHA) भी कहते हैं |  बीएचएए

एक्सफोलिएंट का काम करता है। यानी कि इसमें त्वचा की उपरी परत को हटाने की काफी क्षमता होती है, जिससे ताजी  त्वचा ज्यादा मुलायम और चिकनी हो जाती है और साथ ही बीएचएए के जरिए त्वचा की गंदगी और तेल को हटाने में काफी मदद करता है , जो कि मुहांसे का मुख्य कारण होती है | एक बीएचए प्रोडक्ट में अधिकतर सैलिसिलिक एसिड पाया जाता है और इसको सही रूप से काम करने के लिए इसका पीएच बैलेंस 3 से 4 के बीच ही होना जरुरी है |

Salicylic

5अल्‍फा-लिपोइक एसिड (alpha lipoic acid)

अल्‍फा-लिपोइक एसिड आपकी त्वचा को सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों के प्रभाव से बचाने में काफी मदद करह है

जिसके कारण आपकी त्वचा आसानी से झुलसती नहीं है।  किडनी, पालक, ईस्ट, लिवर,  पत्तगोभी और आलू अल्फा-लिपोइक एसिड के  नैचुरल सोर्स  हैं |  यह भी कोलेजन के निर्माण को बढ़ाता है,  यह बढ़ती उम्र के असर को भी कम करने में काफी फायदेमंद होते हैं |

alpha lipoic acid
Aspartic molecule