राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र के कंधरपुर निवासी 27 साल का अमित कुमार मांझी की कोर्ट में पेशी के बाद जेल ले जाते समय मंगलवार को हुई मौत के मामले में परिवार वालो ने पुलिस पर हत्या करने का आरोप लगाया है | परिवार व क्षेत्र के लोग बुधवार को हत्या के दोषियों पर कार्रवाही व मुआवजे की मांग को लेकर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे
कार्रवाई न होने पर उन्होंने दाह संस्कार से मना कर दिया | सुचना मिलने पर पुहंचे आरएम , सीओ ने मांगो पर कार्रवाही का आश्वासन दिया, तब जाकर परिवार वालो ने दाह संस्कार किया मृतक के पिता छैलबिहारी ने कहा कि
पोस्टमार्टम के बाद उसके पुत्र का शव मंगलवार की रात को देर से मिला |
सुबह देखा गया तो पुत्र के सिर के पीछे घाव के निशान थे | आरोप लगाया कि पुलिस की पिटाई से ही उसके पुत्र की मौत हो गई है | कहने लगे कि नौजवान पुत्र को किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नहीं थी | आरोप लगाया कि
पुलिस ने ही उसके पुत्र की हत्या की है |
क्षेत्र के लोगो ने भी पुलिस की कार्रवाही पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई को लेकर शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया | सुचना मिलने पर आरएम गिरीश श्रीवास्तव , सीओ दिनेश द्विवेदी व थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह मौके पर पुहँच गये और आक्रोशित परिवार वालो को शांत कराने का प्रयास करने लगे |
परिवार वालो ने डीएम को संबोधित ज्ञापन आरएम को सौंप दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने की और 20 लाख रूपये मुआवजे की मांग की है अफसरों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया और पुलिस कर्मियों से एकत्र किए गए 15 हजार रूपये दाह संस्कार के लिए परिवार वालो को दिए | उसके बाद लोग शांत हुए और शव का दाह संस्कार किया |