भारत का हर नागरिक महात्मा गांधी जी को अच्छे से जानता है और यह भी जानता है कि हमें जो आजादी मिली है महात्मा गांधी जी की वजह से मिली है. गांधी जी ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के नेता थे और अहिंसा का पालन करते हुए भारत को स्वतंत्रता दिलाई. गांधीजी ने कई आंदोलन किए जिससे भारतीय नागरिकों को अधिकार मिले और आजादी भी. दोस्तों आज हम गांधी जी की कुछ अच्छी फोटो आपको दिखाने वाले हैं जो आपने कभी नहीं देखी होगी।
गांधी जी का यह फोटो स्कूल के समय की है. जब वह हाई स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे. इस फोटो में आप देख सकते हो कि गांधीजी किसी हीरो से काम नहीं दिख रहे हैं।
ऊपर फोटो उनके बचपन की है. जब गांधीजी कुछ ही साल के हुए थे उनकी फोटो में आप देख सकते हो कि गांधीजी बचपन में भी किसी से कम नहीं दिखते थे. गांधीजी बचपन से ही पढ़ने में तेज थे।
गांधी जी के ऊपर वाली फोटो उनके जवानी की है जिसमें आप देख सकते हो कि वह किसी बैरिस्टर से कम नहीं दिख रहे हैं।
ऊपर की फोटो में आप देख सकते हो कि उनके साथ कितने लोग है. यह सब गांधी जी को चाहने वाले और मिलने वाले थे।
यह फोटो नॉन कोऑपरेशन मूवमेंट के समय की है जब गांधी जी का आंदोलन जोर शोर से चला. आप फोटो में देख सकते हो कि उनके साथ कितने लोग थे।
महात्मा गांधी जी के ऊपर वाली फोटो देश को आजादी मिलने के समय की है।