हार्दिक पटेल का ट्वीट MODI पर जो निभा ना सका पत्नी से दूसरों की CD बनवाएगा

5/5 - (2 votes)

गुजरात में नजदीक आते हुए चुनाव के साथ ही नेताओ के बीच ज़ुबानी जंग भी अब बहुत ज़्यादा तीखी होती जा रही है।

इसी बीच पार्टी वार के नेता हार्दिक पटेल ने Pm Modi पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है।

एक गाने के ज़रिये उन्होंने मोदी केव्यक्तिगत जीवन से लेकर के राजनीतिक जीवन पर भी कड़े हमले किए है। हार्दिक पटेल ने ट्विट करते हुए ये लिखा है

श्री राम कह गये सिया से एक ऐसा कलयूग आयेगा

मंदिर बनेगा गोट्से का तम्बू में राम विराजे जायेंगे

मार ना सका एक अंग्रेज़ को वह गाँधी मारकर हिन्दू कहलायेगा।

इसके बाद उन्होंने नरेन्द्र मोदी के निजी जीवन पर हमला करते हुए कहा कि जो निभा न सका अपनी पत्नी से वह दूसरो की सीडी बनवायेगा।

फिर इसके बाद उन्होंने हिन्दू मुस्लिम को बाटने का आरोप लगाते हुए लिखा

बाटेगा हिन्दू को मुस्लिम से दलित को भी खा जायेगा। गाय को कहकर अपनी माँ उसका मास तक बेच खा जायेगा

वही हार्दिक पटेल के इस ट्विट के बाद Bjp खेमे में हाहाकार मच गया। Bjp नेता से लेकर सोशल मिडिया पर Pm Modi और उनके स्पोटर्स उनपर जमकर हमला कर रहे है।

और हो भी क्यों न आखिर देश के प्रधानमंत्री और Bjp के सबसे बड़े नेता पर हार्दिक पटेल ने निजी हमला जो बोला है।

आगे उम्मीद है की इस मामले पर बीजेपी और भी ज़्यादा हार्दिक पटेल पर हमलावर हो सकती है।