10 रूपये में तैयार करें हमेशा के लिए गोरा रंग पाने का घरेलू फेस पैक

5/5 - (1 vote)

glowing skin face pack चेहरे की सुंदरता को बनाए रखने के लिए क्यों ना आज एक फेस पैक घर पर ही बनाकर इस्तेमाल करें जो हमारे फेस को इंस्टेंट ग्लो देगा और ब्यूटी पार्लर जैसा निखार भी मिलेगा।

आपको यह फेस पैक तैयार करने में लगभग 10 रूपये का खर्च आएगा चलिए बनाते हैं फटाफट चना दाल फेस पैक।

यह ग्लोइंग स्किन फेस पैक हर तरह की स्किन वाले लोग मेल या फीमेल के लिए काफी उपयोगी है यह फेस पैक बनाने के लिए चार चम्मच चने की दाल रात को दूध में भिगोकर रख दें और सुबह इसको पीसकर इसका इस बारीक़ पेस्ट बना लीजिए जब इसका पेस्ट तैयार हो जाए तो इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर दो चम्मच दूध की मलाई और 15 से 20 बूंद गुलाब जल की मिला लें अब आपका जादुई फेस पैक इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।

glowing skin pane ke liye face pack

यह फेस पैक ब्रश या फिर अपनी उंगलियों की मदद से अपने पूरे फेस पर लगा ले और 15 से 20 मिनट के लिए ऐसे ही लगा रहने दें फिर उसके बाद चेहरे को साधारण पानी से धो लें चेहरा धोने के लिए साबुन या किसी फेस वॉश का इस्तेमाल ना करें ऐसा करने से चेहरे का ग्लो कम हो जाता है अगर आपको किसी पार्टी है शादी में खास दिखना हो तो इस फेक पैक का इस्तेमाल बड़ी ही आसानी से आप घर पर कर सकते हैं।