गर्मियों के आते ही शुरू हो जाती है त्वचा संबंधी बहुत सी परेशानियां आज हम बताएंगे आपको कुछ ऐसे ही
घरेलू नुस्खे जिनसे गर्मियों मे भी आपकी त्वचा सुंदर व कोमल बनी रहेगी।
- प्रेशर कुकर में संतरे के छिलकों को डालकर उबाल लें। इसके बाद ठंडा होने पर बारीक पेस्ट बना ले।
पेस्ट को अघिक मात्रा में बना कर फ्रिज में भी रखा जा सकता है। इस पेस्ट को नहाते समय दूध या
मलाई के साथ मिला कर पूरे शरीर पर साबुन की तरह Apply करें। फिर एक मिनट के बाद धो लें अगर
आप की त्वचा तैलीय है तो पेस्ट में गुलाबजल मिलाएं और सामान्य त्वचा पर इसी पेस्ट का प्रयोग करे
इसे आप रोजाना साबुन की जगह भी प्रयोग कर सकते हैं। रोजाना इसके प्रयोग से त्वचा के दाग-धब्बे भी दूर हो जाते हैं। गर्मियों में इस पेस्ट से स्नान करने पर शरीर से पसीने की गंध भी नहीं आती और त्वचा भी कोमल हो जाती है
- गर्मियों में नहाने के पानी में अगर एक नींबू निचोड़ दें तो इससे त्वचा में निखार आएगा, साथ ही शरीर में स्फूर्ति का भी एहसास होगा।
- पिंपल्स को दूर भगाने के लिए 25 ग्राम अजवाइन को बारीक पीस कर 20 ग्राम दही में मिला ले। इस लेप को सोते वक्त चेहरे पर लगाकर सुबह धो लें। जल्द ही पिंपल्स खत्म हो जाएंगे ।
- चमकदार बालों के लिए मेथी दाने को रात भर भिगोने के बाद उसका पेस्ट बना लें। पेस्ट को स्कैल्प और बालों की लेंथ पर 15-20 मिनट तक लगाएं और फिर धो लें। इसके बाद शैंपू कर लें इसको कर ने से रुसी, बालों का गिरना दोमुंहे की समस्या से राहत मिलेगी।