‘खौफनाक होटल मेहमान’ के आरोपों से विक्टोरिया बेकहम का साफ इनकार

Rate this post

लॉस एंजलिस :  गायिका से बनी फैशन डिजाइनर विक्टोरिया बेकहम खुद को बुरा होटल मेहमान बताये जाने की ये एक झूठी रिपोर्ट को लेकर अपने वकीलों से संपर्क कर रही हैं।  इसके अलावा उनके प्रतिनिधि ने इन आरोपों को पूरी तरह नकारते हुए इसे संपूर्ण झूठा कहा है।

ई-ऑनलाइन की एक रिपोर्ट में कहा गया कि ये 41-वर्षीय अभिनेत्री उस समय सुखिर्यों में आई

जब उनपर ये आरोप लगाये गये कि वे जितनी बार भी होटल से बाहर गई उतनी ही बार उन्होंने कमरे को साफ सुथरा करने और उसकी सर्विस के लिए कहा।  विक्टोरिया के प्रचारक ने आलेख में लगाये गये सभी आरोपों से इंकार करते हुए कहा है कि विक्टोरिया कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही हैं।