मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एक्जक्यूटिव जेम्स सदरलैंड का कहना है कि बीसीसीआइ ने उनसे संपर्क किया है और वो चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाए। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया अगले वर्ष के शुरुआत में भारत दौरे पर जाएगी।
सदरलैंड का ये बयान तब आया है जब बीसीसीआइ पहले ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने की घोषणा कर चुका है। भारतीय टीम पहली बार न्यूजीलैंड के साथ डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी जब अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड की टीम भारतीय दौरे पर होगी।
सदरलैंड ने कहा कि डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर भारत के अलावा दुनिया के और भी देशों से काफी सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया अगले वर्ष फरवरी-मार्च में भारत दौरे पर होगी और बीसीसीआइ की तरफ से ये पहल काफी अच्छा है।
गौरतलब है कि दुनिया में सबसे पहला डे-नाइट टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टिवन स्मिथ का कहना है कि डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए कुछ और सुधार की जरूरत है।