मेहंदी लगाना लडकियों व महिलाओ को बहुत पसंद होता है चाहे कोई भी फंशन हो या कोई त्यौहार महिलाएं मेहंदी लगाना कभी नहीं भूलती और अगर देखा जाएं तो मेहंदी के बिना तो श्रृंगार ही अधुरा लगता है।
आज हम आपके लिए मेहंदी के कुछ ऐसे ही लेट्स डिज़ाइन लेकर आए है जो आपको बहुत पसंद आएंगे।
ये सभी डिज़ाइन बहुत ही बारीकी से बनाएं गये है तभी ये इतने सुन्दर लग रहे है।
इस फ्लावर को आप सीधे हाथ पर भी बना सकते है ये दोनों ही तरफ आपके हाथों की शोभा बढ़ाता है।
एक हाथ पर ये डिज़ाइन बीच से बनकर अंगूठे और सबसे छोटी ऊँगली पर खत्म होता है और दूसरे हाथ पर इसको आड़ा बनाया गया जिसकी वजह से ये काफी सुन्दर दिख रहा है।
इस डिज़ाइन में बीच में दिल बनाया है जो इस मेहंदी को बहुत ही सुन्दर बना देता है।
ये मोर का डिज़ाइन तो सबका दिल मोह लेता है।
ये सभी मेहंदी डिज़ाइन इतने सुन्दर है कि किसी को भी अपनी और आकर्षित कर लेते है।
दोस्तों आपको हमारे मेहंदी डिज़ाइन कैसे लगे कमेन्ट करके बताए आगे भी हम आपके लिए ऐसे ही और सुन्दर-सुन्दर मेहंदी डिज़ाइन लाते रहेंगे।
Very nice 👌👌👌👌