मुंबई : बॉलीवुड में वक्त-वक्त पर ऐसी फिल्में बनाई जाती है जो लीक से हटकर होती है. वहीं दूसरी ओर जब बात हो किसी मशहूर हस्ती के जीवन से जुड़ी फिल्म का, तो ऐसे में फैंस का इंतजार और भी बढ़ जाता है. हम बात कर रहे हैं साल 2016 की अब तक की सबसे विवादस्पद फिल्म माने जाने वाली ‘अजहर’ का.
अपने वक्त के तूफानी क्रिकेटर रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन की जिदंगी पर आधारित इस फिल्म की चर्चा इसके रिलीज से पहले ही होने लगी थी. खास बात ये कि बी-टाउन की कई मशहूर सेलिब्रिटी का जबर्दस्त सपोर्ट भी फिल्म को मिल रहा है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, खिलाड़ी अक्षय कुमार, दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा जैसे कई अन्य सितारे सोशल नेटवर्किग साइट ट्विटर पर ‘अजहर’ की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आइये देखें कुछ सितारों के ट्वीट्स: