AIMIM जिला बिजनौर में प्रत्याशियों की घोषणा जल्द!

5/5 - (1 vote)

जिला बिजनौर में प्रत्याशियों की घोषणा जल्द!

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हकीम हाफिज अब्दुल सलाम खान ने आज अपने बयान में कहा है कि आने वाले 2017 के विधानसभा चुनाव के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन जिला बिजनौर के प्रत्याशियों की सूची जल्द जारी की जाएगी

mim bijnor जैसा की आपको पता है की मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन का संगठन उत्तर प्रदेश के अंदर पिछले 3 साल से काम कर रहा है और जनाब शोकत अली साहब प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी पर संगठन को खड़ा किया गया है मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार है बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के आने से समाजवादी सरकार बौखलाई हुई है उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार है आपको बताते चलें कि जिला बिजनौर में 8 विधानसभा में हैं जो सभी मुस्लिम बहुल्लय सीटें हैं तमाम राजनीतिक पार्टियों की नजर इन सीटों पर रहती है हकीम हाफिज अब्दुल सलाम खान ने कहा कि बिजनौर के प्रत्याशियों की सूची शोकत अली प्रदेश अध्यक्ष को दे दी गई है और जलद ही प्रत्याशियों की घोषणा होगी