विहिप नेता की हत्‍या के बाद इमाम की पिटाई, AGRA में साम्‍प्रदायिक तनाव

Rate this post

Agra में विश्‍व हिन्दू परिषद(विहिप) से जुड़े एक नेता की हत्‍या के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है। हत्‍या के बाद कुछ लोगों ने सेव का बाजार इलाके के एक इमाम की पिटाई कर दी थी जिसके बाद साम्‍प्रदायिक तनाव और बढ़ गया। मारे गए व्‍यक्ति का नाम Arun Kumar था। वह सुबह मुस्लिम बहुल इलाके मंतौला में मंदिर में दर्शन कर के दुकान पर जा रहा था। और इसी दौरान उसे गोली मार दी गई। समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ शाहरुख नाम का व्‍यक्ति मामले में आरोपी है। हत्‍या के बाद से हिन्दू और मुस्लिम संगठन आमने सामने हो गये हैं।

Arun Kumar की हत्‍या के बाद कुछ बदमाशों ने सेव का बाजार मस्जिद के इमाम मोहम्‍मद अखलाक की पिटाई भी कर दी। हालांकि अभी तक हालात काबू में हैं। पुलिस का ये मानना है कि हत्‍या किसी निजी रंजिश के चलते की गई है। शहर के सभी मुस्लिम बहुल इलाकों में पुलिस जाब्‍ता तैनात किया गया है। Arun Kumar हिंदू महासभा से जुड़ा हुआ था और वार्ड चेयरमैन भी था। हत्‍या का आरोपी फरार है। DM Pankaj Kumar ने बताया कि शहर में शांति है और हिंसा बिलकुल नहीं होने दी जाएगी। अनहोनी को टालने के लिए बाजार बंद रखने को कहा गया है। हालांकि कर्फ्यू नहीं लगाया गया है।

गौरतलब बात ये है कि 14 साल पहले साल 2002 में भी आगरा में दंगे हो गए थे। और इसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। वहीं करोड़ों रुपये की संपत्ति भी खाक हो गई थी। उस समय शहर में सात दिन तक कर्फ्यू भी लगाया गया था।