Hindi Samachar

www.hindi-samachar.com

  • Home
  • jokes
  • अजब गज़ब
  • फैशन/ब्यूटी
  • मनोरंजन
  • मोबाइल
  • लाइफस्टाइल
  • विचार
  • शिक्षा
  • सफलता की कहानियां
  • स्वास्थ

स्मार्ट फ़ोन कर सकता है ये 10 काम क्या आप ने कभी किया है

June 13, 2016 by Hindi Samachar Leave a Comment

अगर आपके पास स्मार्ट फ़ोन है तो आपको पता होना चाहिए की उससे आप क्या-क्या कर सकते है. इस आर्टिकल में मै आपको बता रहा हू की आप कालिंग, मैसेजिंग,चैटिंग,इन्टरनेट के अलावा अपने स्मार्ट फोन से कुछ और भी काम कर सकते है. स्मार्ट फोन में कुछ ऐसे features भी होते है जिनके बारे में आप शायद ही जानते हो. जैसा फोटो खीचना,मूवी बनाना,रिमोट को चेक करना मल्टीप्ले पनोरामाटिक शौट्स, hight कुवालिटी लेंस बना कर बिग सिनेमा बनाना जैसे बहुत काम किया जा सकते है.

smart phone kar sakta hai 10 kaam

स्मार्ट फ़ोन कर सकता है ये 10  काम

मै यहाँ पर आपको स्मार्ट फोन के कुछ टॉप फीचर के बारे में बता रहा हू अगर आपने ये फीचर टराइ नहीं किया हो तो आप टराइ कर सकते है.

1-टीवी या किसी और उपकरण के रिमोट को चेक करे

बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता है की टीवी,म्यूजिक प्लेयर,डीवीडी का रिमोट काम करना बंद कर देता है तो हमे बहुत प्रॉब्लम होती है.ये प्रॉब्लम आपको भी आई होगी. ऐसे टाइम में हम रिमोट की बैटरी, सेल चेंज कर के रिमोट के सही होने का पता लगाने की कोशिश करते है. और जब बैटरी, सेल चेंज करने के बाद भी रिमोट काम नहीं करता तो हमे ये confusing रहती है की रिमोट सही है या ख़राब हो गया है. मगर आपको स्मार्ट फ़ोन इस प्रोब्लम को 1 सेकंड में सोल्व कर सकता है. अब आप अपने एंड्रॉयड फ़ोन से रिमोट के सही या ख़राब होने का पता लगा सकते है.

रिमोट सही है या ख़राब कैसे पता करे?

Check-TV-remote

स्मार्ट फ़ोन से किसी भी रिमोट का सही या ख़राब होने का पता लगाना बहुत ही आसान है मेरी बताई ये ट्रिक फॉलो करे .

ट्रिक:-अपने स्मार्ट फोन का कैमरा on करे और रिमोट के सेंसर को कैमरा के सामने कर के रिमोट का कोई भी बटन दबाये. अगर रिमोट सही होगा तो रिमोट के सेंसर की लाइट बलिंक करती हुई कैमरे मै नज़र आएगी. अगर सेंसर लाइट बलिंक नहीं होती है तो आपका रिमोट 100% ख़राब है. या बैटरी ख़राब है

2- एक प्रोजेक्टर के रूप में अपने स्मार्टफोन का उपयोग

प्रोजेक्टर के बारे में तो आप जानते ही होंगे. प्रोजेक्टर का काम होता है जूमिंग करना. सिनेमा हॉल में आप बड़े परदे पर जो सीन देखते हो उसे प्रोजेक्टर से ही बड़ा किया जाता है. आज में आपको ऐसी ट्रिक बता रहा हू जिसकी मदद से आप अपने स्मार्ट फ़ोन को प्रोजेक्टर की तरह इस्तेमाल कर सकते हो. और अपने घर की किसी भी दिवार पर पर्दा लगा कर बड़े परदे पर मूवी देख सकते है.

स्मार्ट फ़ोन को प्रोजेक्टर की तरह इस्तेमाल कैसे करे ?

Use-smartphone-as-a-projector

जी हाँ दोस्तों अब आप स्मार्ट फ़ोन की मदद से अपने घर में ही सिनेमा हॉल बना कर मूवी देख सकते है. इसके लिए बस आपको एक जूतों के डब्बे और  Magnifying  ग्लास की जरुरत पड़ेगी. फॉलो स्टेप :-

1 Magnifying लेंस  को शूज बॉक्स की एक साइड में रख के मार्क करे. और मार्क किया गया कार्टून को ब्लेड से काट कर होल बना ले.

2- बॉक्स में होल करने के बाद लेंस को उस में फिट कर के गोंद की मदद से चिपका ले.

3- अब आपको इमेज के अनुसार बॉक्स में दूसरी तरफ अपना स्मार्ट फ़ोन रखने के लिए स्टैंड बनाना है. आप कोई भी चीज़ की मदद से स्टैंड बना सकते है.

4- अब अपने स्मार्ट फ़ोन में कोई भी मूवी या विडियो चला कर स्टैंड पर रखे. मोबाईल की स्क्रीन Magnifying लेंस की तरफ करनी है.

5-आपके मोबाईल के फोकस को कैच कर Magnifying लेंस उसे जूमिंग कर आउटपुट निकालेगा. अब मोबाईल को आगे पीछे कर के आपको जिस साइज़ में विडियो देखना है सेट करे.

6- मोबाईल की विडियो ब्राइटनेस 100% कर ले ताकि विडियो क्लियर दिखे.

नोट:- आप शूज बॉक्स की जगह कोई मजबूत आइटम भी यूज़ कर सकते हो

3- पनोरामा शॉट्स में कई बार दिखना

आप पनोरामा एपस से एक साथ अपने कई पोज़ शोउट कर सकते हो. अगर आपके स्मार्ट फ़ोन में पनोरामा एपस नहीं है तो यहाँ से डाउनलोड कर ले हम जब अपना फोटो लेते है तो उसमे आस पास के लोग भी दिखाई देते है. मगर पनोरामा एपस की मदद से आप सिर्फ अपना ही फोटो शूट कर सकते हो.

पनोरामा से सिर्फ अपना ही फोटो शूट कैसे करे ?

अगर आपको एक ही फोटो में अपने कई पोज़ शूट करने है तो ये बहुत आसान है आपको बस फोटो शूट करते वक़्त फोटोग्राफर के पीछे से दूसरी तरफ भागना है इस तरह आप एक ही फोटो में कई जगह आ सकते हो.

4- एयरफ़ोन से फोटो शूट करे.

आप अपने स्मार्ट फ़ोन के एयरफ़ोन को क्या काम में लेते हो म्यूजिक.FM सुनने में. मगर क्या आपको पता है की एयरफ़ोन की मदद से फोटो भी ले सकते हो. चलो आज मै आपको बताता हू की एयरफ़ोन से फोटो कैसे खीच सकते है

एयरफ़ोन से फोटो कैसे खीच सकते है ?

आप जब न्यू स्मार्ट फ़ोन खरीदते हो तो लगभग सभी के साथ एयरफ़ोन आता है. एयरफ़ोन सिर्फ म्यूजिक सुनने के काम ही नहीं आता बल्की इससे हम फोटो भी खीच सकते है. एक्चुअली एयरफ़ोन में जो प्ले/पोज़ का बटन होता है उससे आप स्मार्ट फ़ोन को ज़ूम इन आउट कर सकते हो. अपने आप का फोटो खीचने में ये ट्रिक बहुत कारगर है. याद रहे ये ट्रिक एक्स्ट्रा लिए गए एयरफ़ोन में काम करता है इसलिए एक्स्ट्रा एयरफ़ोन लेने से पहले चेक कर ले

5-लेंस की कवालीटी बढ़ाना

हमारे स्मार्ट फ़ोन का कैमरा अच्छा होने के बाद भी कई बार हम उससे और भी अच्छा फोटो लेने की सोचते है. ये आदत लगभग सभी स्मार्ट फ़ोन यूजर की होती है वो सोचते है की काश मै थोड़ा और अच्छा फोटो खीच सकता तो मै आपको एक टिप्स बता रहा हू अपने स्मार्ट फ़ोन के कैमरे की कवालीटी से भी जादा बेहतर फोटो लेने की.

स्मार्ट फ़ोन के कैमरे की कवालीटी कैसे बढ़ाये ?

जब आप अपने स्मार्ट फ़ोन से फोटो शूट करो तो स्मार्ट फ़ोन के कैमरे पर पानी की एक जरा सी बूँद डाल कर फोटो शूट करे. और रिजल्ट देखे फोटो कितना बेहतर आता है. इससे बिना जूमिंग किये काफी हद तक जूमिंग में फोटो शूट होता है यानि आप इस ट्रिक की मदद से फोटो को और भी जादा ज़ूम कर सकते हो. (ध्यान रहे मोबाइल के अन्दर पानी नहीं जाना चाहिए सिर्फ जरा सी एक बूँद ही यूज़ करनी है)

6-एंड्राइड डिवाइस मेनेजर

एंड्राइड डिवाइस मेनेजर एक ऐसा अपस है जो आपके खोये हुए फ़ोन का पता लगा सकता है. इसकी मदद से आप अपने खोये हुए फ़ोन का पासवर्ड भी चेंज कर सकते हो. और फ़ोन का सारा डाटा भी मिटा सकते हो. जिससे फ़ोन डेड हो जायेगा और चोर के कोई काम का नहीं रहेगा वेसे इन्टरनेट पर फ़ोन की लोकेशन बताने वाले बहुत से apps है पर ये apps सबसे अलग है.

एंड्राइड डिवाइस मेनेजर कैसे काम करता है ?

सबसे पहले अपने स्मार्ट फ़ोन में एंड्राइड डिवाइस मेनेजर apps डाउनलोड कर ले आप यहाँ दे भी डाउनलोड कर सकते है

  1. एंड्राइड डिवाइस मेनेजर apps को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे.
  2. अब apps को अपने गूगल अकाउंट से कनेक्ट कर ले.
  3. एक बार गूगल अकाउंट से कनेक्ट होने के बाद जितनी बार आपका फ़ोन एक्टिवेट होगा उतनी बार आपका गूगल अकाउंट पर उसकी जानकारी भेज दी जाएगी.
  4. सबसे खास बात ये है की आपके फ़ोन के चोरी होने के बाद आप अपने फ़ोन के पासवर्ड चेंज कर सकते हो.
  5. आप चाहो तो इस apps की मदद से फ़ोन के सरे डाटा मिटा कर अपने चोरी हुए फ़ोन को डेड कर सकते हो.

 

7- स्मार्ट फ़ोन की साउंड कवालीटी बढ़ाना

बहुत से मोबाइल में हेवी स्पीकर न होने के कारन ज्यादा साउंड नहीं होती मगर आप चाहे तो आप इस ट्रिक से अपने स्मार्ट फ़ोन की साउंड को काफी हद तक बदल सकते हो. इसके लिए आपको शीशे की एक खली जार की जरूरत पड़ेगी

स्मार्ट फ़ोन की साउंड कवालीटी कैसे बढ़ाये ?

अपने स्मार्ट फ़ोन में म्यूजिक ओन करे और फ़ोन को खली जार में रख दे. और रिजल्ट देखे फ़ोन की आवाज़ काफी हद तक बदल जाएगी जार में फ़ोन रखने से स्पीकर के साउंड इधर उधर नहीं फैलती और जार के उपरी खुले हिस्से से एकदम बाहर आती है. इसलिए फ़ोन की साउंड बढ़ जाती है.

8- अपने फ़ोन को वायरलेस हॉटस्पॉट की तरह इस्तेमाल

जी हाँ दोस्तों आप अपने स्मार्ट को मॉडेम वायरलेस  की तरह भी यूज़ कर सकते हो बहुत से लोगो के पास इसकी जानकारी नहीं होती और वो अपने कंप्यूटर के लिए न्यू मॉडेम, वायरलेस खरीद लेते है. मै उनसे कहना चाहूँगा की अगर उनके पास स्मार्ट फ़ोन है तो उन्हें मॉडेम लेने की को कोई जरुरत नहीं है.

स्मार्ट फ़ोन में वायरलेस हॉटस्पॉट कैसे यूज़ करे?

1.अपने फ़ोन की सेटिंग में जाये .

2.more …ऑप्शन पर क्लिक करे .

3.tethering&portable hotspot‘ पर क्लिक करे .

4.पोर्टेबल WI-FI हॉटस्पॉट को ओन करे.

5.अब पोर्टेबल WI-FI हॉटस्पॉट को लेफ्ट साइड पर क्लिक करे और अपने WI-FI पासवर्ड सेट करे ताकि कोई और आपके WI-FI से नेट न चला सके .

6.अब अपने PC में नेटवर्क सर्च करे वहा आपके फ़ोन के WI-FI का नाम आ जायेगा. अपने पासवर्ड सेट कर के कनेक्ट कर ले.

9- सेट मोबाइल डाटा लिमिट

अपने एंड्राइड मोबाइल में आप ने ये ऑप्शन जरुर देखा होगा. पर इसे कैसे यूज़ करे इसकी जानकारी शायद ही कुछ लोगो को होगी . कई बार क्या होता है की हम इंटरनेट चलाते रहते है. और इन्टरनेट पैक कम होने के कारन जब MB ख़त्म हो जाती है तो हमारे सारे पैसे भी कट जाते है ये बात आप भी जानते है की MB न हो तो इन्टरनेट चलाने पर कितने पैसे कट ते है. आज में आप को ऐसा तरीका बता रहा हू जिसकी मदद से आपका एक भी रुपया नहीं कटेगा.

मोबाइल डाटा लिमिट सेट कर के पैसे कैसे बचाए ?

Set Data Limit in your phone

आप मोबाइल डाटा लिमिट ऑप्शन पर जा कर ऑरेंज कलर की लाइन से डाटा लिमिट सेट कर सकते है .

टिप्स:– मान लो आपकी सिम में 200 MB है और आप इन्टरनेट चला रहे है इसलिए बार –बार अपना इन्टरनेट पैक चेक करते रहते है की कही पैक ख़त्म न हो जाये और आपके पैसे न कट जाये इस प्रॉब्लम को ख़त्म करने का तरीका स्मार्ट फ़ोन में पहले से होता है

1. अगर आप के फ़ोन में 200MB है तो आप फ़ोन के डाटा लिमिट सेटिंग में जा कर ऑरेंज लाइन से 190MB पर डाटा लिमिट सेट करो.

2. अब जब आप 190MB यूज़ कर लेंगे तो स्मार्ट फ़ोन डाटा कनेक्शन को आटोमेटिक बंद कर देगा

3. तो अगर आप ये भी सेट कर सकते है की आज मुझे कितनी MB यूज़ करनी है इससे आपके पैसे नहीं कटेंगे और आपको स्मार्ट फ़ोन पहले ही अलर्ट कर देगा.

10-यूज़ Multiple google Accounts इन वन स्मार्ट फ़ोन

अगर आप अपने स्मार्ट फ़ोन में एक ही गूगल अकाउंट यूज़ करते हो तो मै आपको बता दू की आप एक से ज्यादा गूगल अकाउंट भी स्मार्ट फ़ोन में एक साथ यूज़ कर सकते हो. इससे आपको बार–बार दूसरी ID से लोग इन करने की जरुरत नहीं पड़ेगी और आपको 2-3 ईमेल ID मैनेज करने में आसानी होगी.

स्मार्ट फ़ोन में Multiple google Accounts कैसे यूज़ करे ?

  1. अपने फ़ोन की सेटिंग में जाये .
  2. अब अकाउंट >> ऐड अकाउंट पर क्लिक करे.
  3. अपनी ईमेल ID से लोग इन करे.
  4. इस तरहा आप कई ईमेल ID से लोग इन कर सकते हो.

नोट:– अपने फ़ोन 3-4 गूगल अकाउंट से जादा अकाउंट से लोग इन न करे वरना आपकी ईमेल ID ब्लोक भी हो सकती है.

उम्मीद है आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी. अगर ये बात सच है तो इस पोस्ट को शेयर करके आप भी हमारी हेल्प करे

 

 

 

Filed Under: मोबाइल

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यहाँ सर्च करें

Recent Posts: Hindi Samachar

अक्षय कुमार का बेटा दिखता है बहुत ही हैंडसम,तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे

अक्षय कुमार का बेटा दिखता है बहुत ही हैंडसम,तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे

चेतावनी वैज्ञानिकों ने कहाँ इन पांच वजहो से खत्म होने वाली है दुनिया

चेतावनी वैज्ञानिकों ने कहाँ इन पांच वजहो से खत्म होने वाली है दुनिया

यह 4 तस्वीरें आज की दुनिया की दुखद वास्तविकता दिखाती हैं

यह 4 तस्वीरें आज की दुनिया की दुखद वास्तविकता दिखाती हैं

कमजोर लोग जरूर पढ़े : मांस से भी ज्यादा शक्तिशाली है ये छोटी सी चीज़

कमजोर लोग जरूर पढ़े : मांस से भी ज्यादा शक्तिशाली है ये छोटी सी चीज़

चीन ने किया अब तक का सबसे बड़ा आविष्कार

चीन ने किया अब तक का सबसे बड़ा आविष्कार

इन 3 राशियों के लड़के बनते है बेस्ट हस्बैंड राजकुमारी की तरह रखते है अपने साथी को

इन 3 राशियों के लड़के बनते है बेस्ट हस्बैंड राजकुमारी की तरह रखते है अपने साथी को

सिर्फ तुम फिल्म के हीरो की बेटी है बहुत ही खूबसूरत व स्टाइलिश

सिर्फ तुम फिल्म के हीरो की बेटी है बहुत ही खूबसूरत व स्टाइलिश

डायबिटीज के मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है ये सब्ज़ी

डायबिटीज के मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है ये सब्ज़ी

Copyright © 2018 · Magazine Pro Theme on Genesis Framework · WordPress · Log in