बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का ये कहना है कि प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण विदेशों में कमाल का काम कर रही हैं। वह हालांकि अभी हॉलीवुड फिल्म पर कोई काम नहीं कर रही हैं। पर प्रियंका और दीपिका दोनों की ही झोली में इस वक्त हॉलीवुड प्रोजेक्ट हैं। क्या आपकी भी कुछ ऐसी ही योजना है? इसके जवाब में अनुष्का ने कहा, की मैं एक अभिनेत्री के रूप में जो भी काम कर रही हूं, उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वो काम कहां से मिल रहा है।
बस यह मजेदार होना चाहिए। मैं एक आम भारतीय लडक़ी की भूमिका निभाना नहीं चाहती हूं| फिर उन्होंने कहा, की प्रियंका एवं दीपिका जो कर रही हैं, वो तो काफी कमाल का है। अनुष्का ने कहा, कि वे कुछ हद तक हमारे देश का प्रतिनिधि कर रही हैं और अन्य लोगों के लिए अवसर तैयार कर रही हैं।
यह तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन मैं अभी हॉलीवुड प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही हूं। अनुष्का आगे सलमान खान के साथ ‘सुल्तान’ में भी नजर आएंगी, जो कि आठ जुलाई को रिलीज होने वाली है।
Leave a Reply