ढाका के आतंकी हमले में अब विवादों में रहने वालेZakir Naik और Mehdi Masroor बिश्वास का भी नाम जुड़ रहा हैं. Zakir Naik पीस टीवी नाम का चैनल चलाते हैं तथा मसरूर बेंगलुरु के इस्लामिक स्टेट प्रॉपेगैंडिस्ट से सबंधित हैं. फिलहाल तो Mehdi Masroor जेल में है.
ढाका में पकड़े गये जिंदा आतंकी ने जांच एजेंसियों को बताया है कि उसके कुछ साथी Zakir Naik को अपना आदर्श मानते थे. Zakir Naik को दुनिया के कई देशों ने भी फिजिकल जिहादिज्म’ पर आधारित ‘सलाफिस्ट इस्लाम’ नामक राजनीतिक-धार्मिक विचारधारा के प्रसार की वजह से प्रतिबंधित कर रखा हैं.
भारतीय मुस्लिमों के सूफी और उलेमाओं ने भी Zakir Naik के खिलाफ फतवा दे रखा हैं ये फतवा पैगम्बर मुहम्मद (सल्ल.) के नवासे हजरत इमाम हुसैन रजि. के खिलाफ अपमानित बयान के कारण ही दिया गया था. इसके अलावा Mehdi Masroor को पुलिस ने दिसंबर 2014 में ट्विटर पर आईएस समर्थित अभियान चलाने के लिए गिरफ्तार भी किया था.
Leave a Reply