पूरी दुनिया में एक तस्वीर वायरल हो रही है, एक पिता अपनी छोटी सी बच्ची को दूध पिलाते नजर आ रहे है शायद ये पूरी दुनिया में अपने आप में एक अनोखा केस है, ये पूरा वाक्या है है अमरिका के विस्कॉन्सिन स्टेट का, आइये जानते है इस तस्वीर के पीछे का सच।

इस शख्स का नाम है मैक्समिलन न्यूब्यूर जो न केवल पिता ही नहीं बने बल्कि वह अपने नवजात को ब्रेस्टफीड कराने वाले दुनिया के पहले शख्स भी बन गए हैं. सोशल मीडिया पर जहां ज्यादातर उनकी इस तस्वीर पर तारीफ भरे कॉमेंट आ रहे हैं, वहीं कुछ लोग मैक्समिलन की आलोचना भी कर रहे हैं।
उनकी पत्नी अप्रिल को डिलीवरी के दौरान कॉम्प्लिकेशन हो गए जिस वजह से उन्हें आईसीयू में भेजना पड़ा जिस कारण वो अपनी बेटी को तुंरत ब्रेस्टफीड नहीं करा सकती थीं. इसलिए उनके पति ने बेबी फीडिंग की जिम्मेदारी निभाई, जो सच में दिल जितने वाली है।
सप्लीमेंटल नर्सिंग मेथड से करवाया स्तनपान
नर्सों के निर्देश पर मैक्समिलन ने सप्लीमेंटल नर्सिंग मेथड को अपनाते हुए एक नकली निप्पल बनाया जिससे पिता ने खुद नवजात को ब्रेस्टफीड कराया जिससे बच्चे को स्किन से स्किन कांटेक्ट मिल सके जो एक नवजात के लिए बेहद जरुरी होती है।
Leave a Reply